Corti Creare
बिहार के बक्सर जिले में स्थित राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर को लेकर एक ऐसा रहस्य है जो आज तक सुलझ नहीं पाया।
कहा जाता है कि इस मंदिर में रात के समय मूर्तियाँ खुद आपस में बातें करती हैं।
श्रद्धालु बताते हैं कि उन्होंने मंदिर के गर्भगृह से आती हल्की फुसफुसाहटें, घंटियों की धीमी आवाज़ें और एक अजीब-सी दिव्य गूंज महसूस की है।
Alyssa healy unsold
wpl auction 2026 live
wpl auction
Alyssa healy
wpl 2026
#remixscreen
#shorts
#wpl2026
Song and copyright :- I dont own the complete version of songs used in background andalso some clips , i edit them by myself and add my own efforts in the video so before any query please firstly try to talk to me .
Fair Use Disclaimer: This video falls under Section 107 of the Copyright Act (1976), allowing fair use for purposes such as commentary, criticism, education, and research. My goal is to create content that's both transformative and educational.
एक बालक अपने पिता के पास आता है ।
और कहता है कि इंसान की कीमत क्या है?
उसकी वैल्यू क्या है ?
उसके पिताजी कहते हैं कि इंसान जिस स्थान पर होता है वहां उसकी कीमत होती हैं ।
इंसान का महत्व होता है ।
व्यक्ति जिस स्थान पर होता है वहीं पर उसका महत्व बढ़ जाता है ।
वह बालक नहीं समझ पाया ।
तभी उसके पिताजी ने उसे अंगूठी दिखाई और कहां की देखो बेटा या अंगूठी है, तुम कहीं पर भी जाओ और अलग-अलग लोगों से पूछना की अंगूठी की कीमत क्या है ?
वह बालक अंगूठी लेकर बाजार में गया ।
वहां पर बाजार में गया तो वहां पर किसी एक साधारण से व्यक्ति से उसने पूछा कि इसकी कीमत क्या है?
उसने बोला कि भाई इसकी कीमत तो कम से कम ₹200 है।
लेकिन उसके बाद फिर और आगे गया , किसी होटल के बाहर एक सूट पहना आदमी खड़ा था । होटल के व्यक्ति से उस बालक ने अंगूठी को दिखाकर पूछा ?
इसकी कीमत क्या है?
उस आदमी ने कहा इसकी कीमत ₹2000 है ।
इसके बाद वह बालक सुनार के पास गया ।उसने सुनार को अंगूठी दिखाई । सुनार को उस अंगूठी में बहुत से अमूल रत्न दिखे और कहा इसकी कीमत 2 लाख है ।
इन सबकी कीमत जानकर वह बालक वापस अपने पिताजी के पास गया । तो उसने कहा कि मैं अलग-अलग व्यक्ति के पास गया और उन्होंने अलग-अलग कीमत बताई । । तो उसके पिताजी ने कहा हां बेटा यह अंगूठी जिसके पास जाती है वहीं पर इसका महत्व बढ़ जाता है ।
इस तरह हम भी कहां हैं? किस स्थान पर है? किसके साथ है ? वही हमारा महत्व बढ़ जाता है।



