Pantalones cortos crear
नमस्ते दोस्तों! 🙏
आज के इस व्लॉग में मैं आपको अपने प्यारे गांव की सादगी, खेतों की हरियाली और यहां के लोगों की मेहनत दिखा रहा हूं।
गांव की सुबह, खेतों की खुशबू और यहां की शांति — सबकुछ दिल को छू जाने वाला है। 🌿
अगर आपको गांव की ये झलक पसंद आए तो वीडियो को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब ज़रूर करें ❤
कमेंट में बताइए आपको गांव का कौन-सा हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद आया 🌾
अयोध्या के पावन धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए अत्यंत भावविभोर करने वाला अनुभव रहा। शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ यह अनुष्ठान हमारे सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता के नए अध्याय का उद्घोष है। राम मंदिर का गौरवशाली ध्वज, विकसित भारत के नवजागरण की संस्थापना है। ये ध्वज नीति और न्याय का प्रतीक हो, ये ध्वज सुशासन से समृद्धि का पथ प्रदर्शक हो और ये ध्वज विकसित भारत की ऊर्जा बनकर इसी रूप में सदा आरोहित रहे.....भगवान श्री राम से यही कामना है। जय जय सियाराम।

